स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
राम सीता एवं लखनलाल की आरती उतार पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किया रामलीला शुभारम्भ।
नगरा (बलिया)। सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा द्वारा जनता इंटर कालेज के मैदान में आयोजित रामलीला में चित्रकूट से आए कलाकारों ने मंगलवार की रात में मारीच वध, सीता हरण एवं राम सुग्रीव मित्रता का रोचक मंचन किया। बीच बीच में राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती की आकर्षक झांकियां दर्शकों का मन मोह लेती थी। लीला का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश ने भगवान श्रीसीताराम एवं लखनलाल की आरती एवं माल्यार्पण कर किया। मंचित लीला के अनुसार राम सीता पंचवटी में कुटी बनाकर निवास कर रहे थे।लक्ष्मण जंगल में कंदमूल फल लेने के लिए चले गए है। भगवान राम ने उस दौरान सीता से कहा कि अब मैं नरलीला करूंगा। जब तक मैं राक्षसों का नाश नहीं कर देता तब तक आप अग्नि में प्रवेश कर जाओ। उधर रावण अपने मामा मारीच को सोने का हिरण बनाकर पंचवटी भेजता हैं। सोने का हिरण का शिकार करने के लिए राम वन में निकल जाते हैं। पीछे से लक्ष्मण को राम की आवाज सुनाई देती है। वे भी राम की रक्षा के लिए वन में जाते हैं। इधर मौका देखते ही रावण सीता का हरण कर ले जाता हैं। वन से जब राम और लक्ष्मण वापस पहुंचे तो देखा कि सीता कुटी में नहीं थी। व्याकुल राम और लक्ष्मण ने सीता को खूब ढूंढा, लेकिन सीता नहीं मिलीं। रास्ते में उन्हें घायल जटायु मिला तो पता चला कि सीता जी का रावण अपहरण करके ले गया है। इसके बाद वे आगे चले और रास्ते में शबरी से मुलाकात हुई। शबरी के जूठे बेर खाने के बाद भगवान राम और सुग्रीव की मित्रता का मोहक संवाद प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अभय प्रकाश, प्रतीक प्रकाश, डॉ शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर, महेश वर्मा, लाल बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin