Ad Code

Responsive Advertisement

छठ पूजा का महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद) (सिकन्दरपुर)

छठ पूजा का महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह।

सिकन्दरपुर (बलिया) छठ पूजा का महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, भगवान सूर्य और छठ माता को हर साल कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ मनाया जाता है इस पर्व में संतान के स्वास्थ्य और सफलता दीर्घायु के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास महिलाएं करती हैं छठ पूजा प्राकृतिक की पूजा मानी जाती है,जो बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, बाजारों और कस्बों में वस्त्रों से लेकर श्रृंगार का सामान खरीदारी करने में महिलाएं काफी उत्साहित रहती है, वही फलों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रहा है, छठ के इस महापर्व पर ही अनेकों प्रकार के फल देखने को मिलता है फल के दुकान पूरी तरह सज गए हैं वह खरीदारी भी तेजी से की जा रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखाई दे रही है, सिकंदरपुर चौराहे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है चार पहिया तीन पहिया वाहनों को भी आने जाने में पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव सहित चौकी प्रभारी ज्ञान चंद्र शुक्ला अपने दल बल के साथ सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं,