स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
सेवा सदन स्कूल,कथरिया पर विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी आयोजित।
बलिया माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के दौरान स्कूल के प्रबंधक और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी महज भाषा नहीं बल्कि यह हम सभी के मन की भाषा है, यह मन के बंद ताले को खोल सकती है। हमारी आत्मा और ज्ञान का पथ बोल सकती है। यह महज भाषा नहीं बल्कि भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है। यह दुनियाभर के भारतीयों को भावनात्मक रूप से एक साथ जोड़ने का काम करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं, क्योंकि संविधान सभा में 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। वहीं 14 सितंबर 1953 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सिफारिश के बाद से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हमारी मातृ भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिया गया था,संचालन स्कूल के हिंदी के अध्यापक अशोक कुमार सिंह ने तथा आभार स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने किया, इस दौरान मोहित यादव, सुनैना सिंह, भोला नाथ यादव, अंजली कनौजिया, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी अघ्यापक गण और छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
Social Plugin