Ad Code

Responsive Advertisement

विद्युत समाधान सप्ताह में सुनी गई उपभोक्ताओं की समस्याएं।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)

विद्युत समाधान सप्ताह में सुनी गई उपभोक्ताओं की समस्याएं।

रतसर (बलिया) विद्युत समाधान सप्ताह के तहत उपभोक्ताओं को बिजली समस्या के समाधान के लिए वृहस्पतिवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र कार्यालय पर विद्युत कैंप का आयोजन कर बिजली उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का निराकरण किया गया। विद्युत वितरण खण्ड के अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक कैंप कार्यालय पहुंचकर उपभोक्ता बिजली से संबन्धित समस्या को दूर करा सकते है।ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की बिजली से संबन्धित समस्या को दूर करने के लिए बिजली अधिकारियों को विद्युत समाधान सप्ताह शुरू करने का निर्देश दिया है। शासन का निर्देश मिलते ही विभाग ने 12 सितंबर से विद्युत समाधान सप्ताह शुरू कर दिया है जो 19 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत चार दिनों में 47 उपभोक्ताओं की शिकायत को मौके पर निस्तारण कर दिया गया साथ ही साढ़े चार लाख रुपए से उपर की वसूली की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित समाधान सप्ताह सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक खुला रहेगा। उपभोक्ता बिलिंग,लोड बढ़ाना,नए कनेक्शन,मीटर लगवाना, खराब ट्रांसफार्मर,जर्जर पोल व लाईन आदि समस्या का निस्तारण करा सकते है। विद्युत समाधान सप्ताह में हर बिजली समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर जमील अहमद,टीजीटू विवेक कुमार,राघवेन्द्र कुमार, सुमित सिंह,धर्मेंन्द्र कुमार, एसएसओ राजेश यादव, जिशान खान,बच्चालाल, सी.पी.तिवारी,रविन्द्र,दद्दन,अवधेश,मोतीलाल आदि मौजूद रहे।