Ad Code

Responsive Advertisement

वर्ल्ड विजन इंडिया बलिया द्वारा किशोरी,धात्री, गर्भवती महिलाओं के साथ मनाया राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

वर्ल्ड विजन इंडिया बलिया द्वारा किशोरी,धात्री, गर्भवती महिलाओं के साथ मनाया राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम।

बलिया वर्ल्ड विजन इंडिया (बलिया ए०डी०पी०) व यूनिसेफ की ओर से 5वे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बेरुआरबारी के 5 गांवो_ जयनगर,केसरीपुर भाराखारा, कुमाई,छपरा मैं आयोजित किया गया।
इसका उद्देश्य ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों तक पोषण व स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए किशोरी,गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण के साथ-साथ एनीमिया के प्रति भी जागरूक किया जाए।
सही पोषण के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक:
पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली महिलाओं मां बच्चों किशोरियों के लिए पोषण संबंधित परिणाम में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है
वर्ल्ड विजन इंडिया के एडीपी प्रबंधक मनोज कुमार ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इस माह चलने वाले पोषण कार्यक्रम में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं व 6 वर्ष से कम उम्र के किशोर किशोरियों पर ध्यान दिया जाएगा साथ ही उन्हें संवेदीकरण कार्यक्रम व शिविर के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा
वर्ल्ड विजन इंडिया व यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री अकील उर रहमान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा,एएनएम व वर्ल्ड विजन के सदस्य लाभार्थियों के घर घर जाकर समझाएं कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है बच्चे देश के भविष्य हैं और जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ रहेगा गर्भवती,धात्री माताओं तथा बच्चों के निर्धारित समय पर सभी टीके अवश्य लगवाना चाहिए इसके साथ ही नियम अनुसार पूरक आहार भी दे तथा सभी कार्यकर्ताओं को सही समय पर अपनी भूमिका व दायित्व के निर्वहन करने की अपील की।
वर्ल्ड विजन इंडिया के सी०डी० एफ० निधीन कुमार ने बताया कि पोषण माह के इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को सही और संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए जिससे कि उनके अंदर कुपोषण व एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम में रीजनल कोऑर्डिनेटर अकील उर रहमान, निधिन कुमार, विजय सिंह,स्कूल की अध्यापिका हमीदा हैदर व कंचन यादव संस्था की कार्यकरती संगीता,सुनीता, फूलमती, किरण कंचन,ललिता,उषा,सोनमती व बीडीसी तथा आशा,आंगनवाड़ी सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे