Ad Code

Responsive Advertisement

कृषि भूमि एवं घरों के समीप पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहन योजना।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

 कृषि भूमि एवं घरों के समीप पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहन योजना।

बलिया। श्रद्धा यादव, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया ने  सर्वसाधारण को सूचित किया  है कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत फारेस्ट्री इन्टरवेंशन फॉर गंगा हेतु वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के सापेक्ष एग्रीवल लैण्डस्केप में कृषि भूमि एवं घरो के समीप पौधों के रोपण की प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत जनपद के विकास खण्डों के 41 ग्राम पंचायतों में किसानों के मांग के अनुसार पौधों के रोपण हेतु योजना संचालित की जानी है। जनपद के दुबहङ,बैलहरी, मुरलीछपरा, बैरिया और सोहॉव विकास खण्डों की गोपालपुर, दयाछपरा,खेहरपुर, बघौच,बेलहरी, नन्दपुर, बहादुरपुर,एकौना, मुकाडीह ,गंगापुर, मझौवा, रेपुरा,उदवन्त छपरा, बजरहाँ, भरसौता,हल्दी,दोपही, कछुआ, ओझवलिया,  जमुओं, नगर्यो,  बन्धुचक, दुबहड़ , भरसड़,  जनाडी,उदयपुरा, दलकी,  मुरारपट्ट्, रामपुर, कोहरा , हृदयपुर,कोड़हरा नौबरार,  शिवपुर, बहुआरा,  नरही, रुयों ,बसन्तपुर, कुतुबपुर ,नसीरपुर कला, शौहपुर (शिवपुर), सिकन्दरपु ,उजियार ग्राम पंचायतों में यह योजना संचालित होनी है।
 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत नमामि गंगे योजनान्तर्गत " फारेस्ट्री इन्टरवेंशन फॉर गंगा" के वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के सापेक्ष एग्रीक्लचर लैण्डस्के योजना में कुल 640 क्षे0 क्षेत्र संतृप्त किया जाना है। वृक्षारोपण कृषि भूमि एवं घरों के समीप किया जायेगा वृक्षारोपण हेतु प्रजाति का निर्णय कृषकों एवं समुदाय द्वारा किया जायेगा। वृक्षारोपण सफलता के आधार पर प्रथम 'द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के अन्त में कृषकों एवं समुदायों को अनुदान दिया जायेगा। योजना का विस्तृत विवरण कार्यालय प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया जीरावस्ती, बलिया में किसी भी कार्यालय दिवस में देखा जा सकता है, अथवा क्षेत्रीय वन अधिकारी छाता मो०- 7839434327, क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया मो० 9149381935, क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना मो0- 7839434328 से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
पौध प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऊपर वर्णित ग्राम पंचायतों के कृषकों से प्रस्ताव दिनांक 28.09.2022 तक आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक कृषक कृषि भूमि का क्षेत्रफल लगाये जाने वाले प्रजाति के पौध इत्यादि का विवरण लेकर वन विभाग कार्यालय जीराबस्ती बलिया में सम्पर्क कर सकते है।