Ad Code

Responsive Advertisement

जल जमाव के कारण वार्ड नं० 8 के मुख्य मार्ग बाधित लोग परेशान।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद)

जल जमाव के कारण वार्ड नं० 8 के मुख्य मार्ग बांधित लोग परेशान।

सिकन्दरपुर(बलिया) आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में बारिश का पानी सड़क, गली, मोहल्लों में लगना अब आम बात हो गयी है। जिससे लोगो के आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । बता दे की  आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड न.8 में इन दिनों मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी लग जाने के कारण लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइया उठानी पड़ रही है। वार्ड न.8 के मरहूम मुफ़्ती साहब के घर की तरफ जाने वाला गली में गंदा पानी लग जाने से उधर क लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हो गए है। वार्ड के लोगों ने बताया की कई बार वार्ड के सभासद को इसकी सुचना दिया गया मगर आज तक वह भी टाल मटोल करते रहे।  वही वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा बड़े नाले के द्वारा निकलने वाला पानी नाला जाम होने के कारण नाले के ऊपर लगा पटिया पर नाले के गन्दा पानी जमा हो जाता है। जहां से पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है। जिससे नाले के ऊपर पानी लगने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। इसके लिए उनके द्वारा कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत व वार्ड के सभासद से की गई है, लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है की गंदा पानी सड़क पर जाम हो जाने के कारण लोगों के आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही वार्ड न.8 से सभासद पद के प्रत्याशी मो.आरिफ ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है। बरसात के दिनों में पानी  लग जाता है। तथा बदबूदार पानी से उनका जीना भी दुश्वार हो जाता है। उन्होंने  पानी निकासी की समस्या से निजात की मांग की है।