Ad Code

Responsive Advertisement

सीएमओ आफिस के सामने से सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैम उर्फ जमाल आलम)

सीएमओ आफिस के सामने से सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण।

 बलिया। शासन की मंशाअनुरूप एवं जिला अधिकारी  सौम्या अग्रवाल के आदेश से नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान बलिया शहर में चल रहा है। महिला हॉस्पिटल रोड पर सीएमओ कार्यालय के सामने कालरा वार्ड के बगल में अस्पताल की सरकारी जमीन को जिसपर वर्षों से अवैध रूप से अतिक्रमण करके कुछ लोग रह रहे थे,उसे खाली कराया गया। यहां रहने वाले सफाईकर्मियों को जीराबस्ती स्थित  कांशीराम आवास उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन लोग सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हुए थे। नगर पालिका एवं पुलिस फोर्स के देखरेख में यह कारवाई संपन्न कराई गई। इस अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह, ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि जो लोग भी सरकारी जमीन अथवा सरकारी गली पर अतिक्रमण कब्जा किए हैं। तुरंत खाली कर दें  नहीं तो कार्रवाई होगी।