Ad Code

Responsive Advertisement

अग्नि पथ योजना के विरोध में छात्रों, युवाओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन और पीएम के नाम एसडीएम रसड़ा को सौंपा ज्ञापन।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

अग्नि पथ योजना के विरोध में छात्रों, युवाओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन और पीएम के नाम एसडीएम रसड़ा को सौंपा ज्ञापन।

------------------+-------------------------------+--+-----------

रसड़ा (बलिया ) स्थानीय नगर रसड़ा के कोटवारी मोड़ पर आज सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवाओं नें केन्द्र सरकार की नयी सेना भर्ती योजना "अग्निपथ" के विरोध में जबरदस्त धरना प्रदर्शन करते हुए युवाओं नें सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और योजना को बंद कर पूरानी नीति को दोबारा बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस व युवाओं के बीच हल्की नोक-झोंक व दौड़ा-दौड़ी भी हुई । जिसके बाद टेलिफोन एक्सचेंज के पास एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव के आश्वासन के बाद युवाओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया । इसी दौरान युवाओं के समूह द्वारा एसडीएम रसड़ा सर्वेश कुमार यादव को प्रधानमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र सौंपा, जिसमें केंद्र की अग्निपथ योजना को खत्म कर पूरानी नीति बहाल करनें व कोविड के कारण बर्बाद हुए युवाओं के दो सालों के एवज में भर्ती की आयु सीमा में इन दो साल की छूट देनें की मांग की है । युवाओं के इस प्रर्दशन की भनक मिलते ही रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपने सहयोगी उप निरीक्षकों एवं पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला, जिसके चलते कोई अप्रिय घटना से बचाया ।