स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
न्यू पीएचसी बछईपुर की हालत सुधारने हेत्तु सामाजिक कार्यकर्त्ता अनुरागी ने साथियों के साथ लिया गोद।
चिलकहर ( बलिया ) । देश की सुप्रसिद्ध कम्युनिटी मीडिया नेटवर्क विडियो वालंटियर्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे " स्वस्थ अस्पताल " कार्यक्रम के तहत जनपद के किसी एक अस्पताल को गोद लेकर उसकी स्थिति को सुधारने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में विडियों वालंटियर्स के जिला सामुदायिक संवाददाता जयराम अनुरागी ने अपने साथियों को साथ लेकर चिलकहर ब्लाक के न्यू पीएचसी बछईपुर को गोद लेकर उसकी स्थिति को सुधारने का संकल्प लिया है , जिसकी चंहूओर प्रंशसा हो रही है ।
श्री अनुरागी ने उक्त कार्यक्रम के बारे में बिस्तार से बताते हुए कहा है कि इसके लिए जिले स्तर पर एक 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम में सामाजिक कार्यकर्त्ता ,वकील , पत्रकार , स्वास्थय कार्यकर्त्ता सहित समुदाय के जागरुक लोगों को शामिल किया गया है । इस टीम के लोग एक चरणबद्घ तरीके से इस अभियान को अलग - अलग कार्यक्रमों के माध्यमों से चलायेंगे । इस अभियान में जिले के सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों / मंत्रियों से मिल कर इस मुद्दे को उठायेंगे तथा न्यू पीएचसी बछईपुर में व्याप्त कमियों को दुर करने हेत्तु एडवोकेसी करेंगे ।
श्री अनुरागी ने आगे बताया कि इस अभियान में जिन बिन्दुओं पर फोकस किया गया है , उसमें शासन के गाइड लाइन के अनुसार डाक्टर एंव नर्स की नियुक्ति , भवन और चहारदीवारी की स्थिति , रैंप वाक , पैथोलाजी , एक्सरे की सुविधा , मरीजों और परिजनों के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग - अलग शौचालय , पीने का पानी, टीकाकरण सहित स्वास्थय सम्बन्धी सभी योजनाओं की जाकारी दिवालों पर अंकित होना चाहिए ।
Social Plugin