स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
अग्निपथ पर आग लगाने में 100 से अधिक युवाओं पर कार्यवाही।
बलिया । अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह से हुए विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ आगजनी और पुलिस के साथ गुरिल्ला युद्ध हुआ। जिसमे पुलिस ने शहर के विभिन स्थानो से पकड़े गए 100 से अधिक युवकों कार्यवाही करते हुए धारा 151 मर चालान कर दिया।
सुबह रेलवे स्टेशन से मालगोदाम चौराहे की तरफ नारेबाजी करते हुए आ रहे युवकों की भीड़ को पुलिस नेमालगोदाम चौराहे के पास रोक लिया। काफी देर तक पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती रही। मौके पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल भी पहुंच गयी और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। इसकेएक बस व एक पिकप से पुलिस अपने गिरफ्त में लेली। विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी बलिया-वाराणसी मेमू, बलिया शाहगंज सवारी गाड़ी व सियालदह एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की। रेलवे के वाशिंगपिट पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी गयी। भृगुआश्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री व सदर विधायक दयाशंकर सिंह के जनसम्पर्क कार्यालय पर लगे बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यही पर पुलिस पर जमकर पथराव हुआ जिसपर पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा और लाठियां भजनी पड़ी, सतीश चन्द्र कालेज के पास भी युवाओ पर पुलिस को लाठियां भजनी पड़ी। पुलिस ने इन सभी घटनाओं में अलग अलग स्थानों से 100 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया और 151 में चालान कर दिया।
Social Plugin