Ad Code

Responsive Advertisement

रसड़ा में जुमा की नमाज़ पुरातन माहौल में संजीदगी से संपन्न : हर मस्ज़िदों पर पुलिस फोर्स रही सतर्क।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

रसड़ा में जुमा की नमाज़ पुरातन माहौल में संजीदगी से संपन्न : हर मस्ज़िदों पर पुलिस फोर्स रही सतर्क।
----------------------------------------------------------------
 
रसड़ा ( बलिया ) भाजपा के पूर्व प्रवक्ता व नेता नुपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब पर की गई अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी से मचे हंगामा के बीच तीन जून और सात जून को जुमा की नमाज़ों के बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों में किये गये प्रदर्शनों के दौरान घटित हिंसक घटनाओं के बाद आज 17 जून को रसड़ा सहित पूरे जनपद में जुमा की नमाज़ काफी पुरअमन माहौल में  संजीदगी से पढ़ी गई । सभी लोगों ने अपने-अपने इलाकाई मस्ज़िदों में निर्धारित समय पर आये और नमाज़ अदा करने पश्चात अपने-अपने घरों और दुकानों पर चले गए । इस दौरान रसड़ा नगर के मस्ज़िद मुन्सफी,मस्ज़िद हज्जिन,मस्ज़िद बाबू इलाही, पुरानी मस्ज़िद, मदीना व नूरानी वह सरांय वाली मस्ज़िद आदि पर व्यापक पुलिस बल के साथ कोतवाल राकेश कुमार सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक सीपी कश्यप, सिटी इंचार्ज रविन्द्र पटेल व अन्य सब इंस्पेक्टरगण तैनात रहकर अपनी पैनी नज़र बनाए रहे ।