Ad Code

Responsive Advertisement

अंतिम जुम्मे की नमाज व ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में शान्ति समिति की बैठक।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)


अंतिम जुम्मे की नमाज व ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में शान्ति समिति की बैठक।

रतसर (बलिया)  अंतिम जुम्मे की नमाज व ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में बुद्धवार को  क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के सम्भ्रांत लोगों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी निरीक्षक गड़वार श्रीधर पाण्डेय ने भाईचारे के साथ सामंजस्य बनाकर  सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोरोना को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश के तहत परंपरा के अनुसार त्योहारों को मनाने की अपील की।कहा कि अशांति फैलाने वाले उपद्रवी तत्त्वों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित कर उन पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।कहा कि किसी भी विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को दें।बैठक के दौरान नगर में आने वाली समस्या को दूर करने हेतु बिंदुवार चर्चा भी की गई। जैसे बंद पड़े आर० ओ० प्लांट, सुलभ शौचालय की बात कहीं गई। जिस पर एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने तत्काल सारी समस्याओं को सही कराने के लिए ईओ को फोन करके निर्देशित किया। सीओ नगर भूषण बर्मा ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। चौकी प्रभारी गिरजेश सिंह ने कहा कि त्योहारों में अगर किसी भी प्रकार का शरारती तत्वों द्वारा किसी को परेशान करते या उपद्रव मचाते नजर आएंगे तो प्रशासन उनके साथ सख्ती से पेश आएगी। इस मौके पर कांस्टेबल राकेश कुमार, सूरज प्रजापति, नागेंद्र पटेल,विशाल गौतम, पूर्व प्रधान नईम अख्तर,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,फैयाज अहमद,कन्हैया पाण्डेय,मुन्ना सिंह,अखिलेश सिंह, वीर बहादुर यादव,राजेश पाण्डेय,मु०शाहिद, मु० इस्माईल,आदि लोग मौजूद रहे।