Ad Code

Responsive Advertisement

कोटेदारों के विरुद्ध आईजीआरएस पर एक शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अलग-अलग टीम गठित कर जांच में लगे।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)

कोटेदारों के विरुद्ध आईजीआरएस पर एक शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अलग-अलग टीम गठित कर जांच में लगे।

सुखपुरा(बलिया)। कोटेदारों के विरुद्ध आईजीआरएस पर एक शिकायत के बाद शनिवार को  जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने दो अलग- अलग टीमे गठित कर पहले स्टॉक के सत्यापन उसके बाद दलित बस्ती महादलित बस्ती एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कार्ड धारको के यहां गली मोहल्ले में पहुंचकर जांच करना प्रारंभ किया ।तो कोटेदारों में हड़कंप मच गया ।
बताते चलें की ग्राम प्रधान अभिमन्यु  व विजय शंकर  ने सुखपुरा कस्बे के सभी कोटेदारों पर राशन वितरण में अनियमितता घटता तौली सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। ।जिसको संज्ञान में लेकर जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने जांच के लिए जिलेभर के सप्लाई इंस्पेक्टर को सुखपुरा में उतार दिया। जिसमे दो टीम गठीत किया है । एक टीम का नेतृत्व नोडल अधिकारी ,क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक नसीम अख्तर तो दूसरी टीम के नोडल अधिकारी ,क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक मनोज पांडे के नेतृत्व में तीन सप्लाई इंस्पेक्टर और तीन बाबू को एक एक साथ लगाकर एक दुकान पर एक सप्लाई इंस्पेक्टर , एक बाबू को जांच की जिम्मेदारी सौंप दिया। टीम अपने नोडल अधिकारी के नेतृत्व में एक एक दुकान के पूरा स्टाक की जांच करने के बाद जीरो ग्राउंड पर दलित, महादलित, व गरीबों के झुग्गी झोपड़ियों दोपहर कड़ी धूप में पहुंचकर उनके बयान दर्ज कर रहे थे तथा चावल, गेहूं ,चना, रिफाइन ,नमक , के बारे में भी विस्तृत जानकारी दे रहे थे। जांच के बाद अधिकारियों की टीम ने बताया कि स्टॉक सत्यापन में सभी का स्टॉक सही पाया गया। इक्का-दुक्का छोड़ दें तो हर एक कोटेदारों के क्षेत्रों में लोगों ने भरपूर राशन मिलने के बाद कबूल किया ।और सही वितरण करने की बात भी बताएं ।अभी ये  रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी जाएगी। जांच टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, गुफरान राईन ,राकेश निषाद ,संजीव कुमार, रत्नेश सिंह, राहुल भारती शामिल रहे।बता दें कि इसके पहले भी सप्लाई इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक भारी-भरकम टीम ने जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को दिया था। जिस पर शिकायत कर्ताओं ने जांच से अपने को असंतुष्ट बताया ।और पुनः आई जी आर एस  पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग किया। जिसके तहत शनिवार को जांच हुई। जांच के दौरान प्रधान व उनके लोग भी जगह-जगह देखे गए। अंत में यही कहा जा सकता है कि खुदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत इस जांच से चरितार्थ हो रही है