Ad Code

Responsive Advertisement

नेशनल हाइवे पर यात्रीयो की फजीहत धूल फांकने को मजबूर।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

नेशनल हाइवे पर यात्रीयो की फजीहत धूल फांकने को मजबूर।

बैरिया (बलिया) बैरिया बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रामगढ़ से शुक्ल छपरा के बीच मौजूदा समय में यात्रीगण धूल फांकने के लिए मजबूर हो गये हैं, ऐसी स्थिति में लोग बहुत जरूरी होने पर ही इस रास्ते पर आवागमन कर रहे हैं! उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के कुछ पहले से ही बहुत ही जर्जर एवं गड्ढायुक्त हो चुके नेशनल हाइवे के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है! पुनर्निर्माण का कार्य शुरू में युद्धस्तर पर किया गया जिसका नतीजा यह रहा कि बैरिया से रामगढ़ तक बहुत ही जल्द पीच का कार्य संपन्न हो गया जिससे लोगों में काफी खुशी देखी गयी लेकिन अब नेशनल हाइवे के पुनर्निर्माण कार्य की गति कुछ धीमी हो गयी है! मौजूदा समय में हालात यह है कि रामगढ़ से शुक्ल छपरा के बीच मिट्टीयुक्त गिट्टी डालकर सड़क को पुरी तरह बराबर तो कर दिया गया है लेकिन पीच करने का कार्य अभी तक रुका हुआ है जिसके चलते सड़क पर वाहनों के आवागमन करने पर बहुत ज्यादा धूल उड़ते हुए देखा जा रहा है! ऐसी स्थिति में नेशनल हाइवे पर यात्रा करते समय यात्रीगण रामगढ़ से शुक्ल छपरा के बीच पुरी तरह धूल से भर जा रहे हैं, यात्रियों के चेहरे और शरीर पर धूल की परत इस तरह चढ़ जा रही है कि यात्रा के बाद स्नान करना अनिवार्य हो जा रहा है! इस रास्ते से प्रतिदिन आवागमन करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर बहुत ज्यादा धूल उड़ने के कारण कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं, अत्यधिक धूल उड़ने के चलते एलर्जी होने से जहां आंखों में परेशानी हो रही है वहीं सर्दी जुखाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है! धूल से निजात पाने के लिए नेशनल हाइवे पर यात्रा करने वाले कुछ लोगों द्वारा सम्बंधित विभाग और ठेकेदार से पीच का कार्य जल्द से जल्द संपन्न करने हेतु आग्रह किया गया है!
लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि अगर जल्द से जल्द इस कार्य को नही किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।