Ad Code

Responsive Advertisement

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम टीडी कॉलेज में हुआ।

 


बलिया ।श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।प्रशिक्षण दो पालियों में 22 कमरों में आयोजित हुआ।जिसमें प्रति पाली 1266 कार्मिक के अनुसार 2532 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था ।प्रथम पाली में कुल 59 और दूसरे पाली में 79 कार्मिक अनुपस्थित रहे।कल अनुपस्थित रहे 101 कार्मिकों में से 46 ने आज प्रशिक्षण प्राप्त किया। रोस्टर के अनुसार बैंक कार्मिकों  द्वारा भी आज प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया जिससे सोमवार को बैंक का काम प्रभावित ना हो। प्रत्येक कक्ष में दो सैद्धांतिक मास्टर ट्रेनर एवं दो ईवीएम मास्टर ट्रेनर की तैनाती की गई थी। जिन्होंने प्रोजेक्ट पर स्लाइड चला कर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के पश्चात सभी कार्मिकों का त्वरित मूल्यांकन भी कराया गया। मूल्यांकन कार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा संपादित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सभी कक्षो में जाकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण तथ्यों से कार्मिकों को अवगत कराया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिया है कि आज के अनुपस्थित सभी कार्मिक कल आकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु भी संबंधित विभाग को प्रस्ताव प्रेषित  कर दिया जाएगा ।प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को कोविड से बचाव हेतु उनका वैक्सीनेशन भी कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 7 कार्मिकों को पहली डोज, 24 कार्मिकों को दूसरी डोज और 1049 कार्मिकों को बूस्टर डोज दिया  गया। वैक्सीनेशन कार्य में डॉ0 शशि प्रकाश, डॉ0 अतुल कुमार एवं निलेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीओ देवनंदन दुबे, उपनिदेशक कृषि इंद्राज, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल और प्रधानाचार्य बलिया अतुल तिवारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट :-- अहमद हूसैन उर्फ जमाल आलम