बलिया थाना दोकटी पुलिस द्वारा 01 नफर वाहन चोर को मय चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नैय्यर महोदय जनपद बलिया के निर्देशन में अपराध व आपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.02.2022 को थानाध्यक्ष दोकटी श्री दिनेश पाठक की टीम में उ0नि0 श्री वरुण कुमार राकेश व उनके हमराहियो द्वारा कृष्णानगर ढ़ाला के पास आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियो व वाहन चेकिंग के दौरान जरिये मुखवीर खास ने आकर बताया कि साहब एक व्यक्ति बहुआरा इ0 कालेज के पास चोरी की मोटरसाईकिल लेकर कही जाने के फिराक मे इस सूचना पर विश्वास कर हमराहियान को मकसद से अवगत कराते हुए पहुंचा तो 01 जनपदीय वाहन चोर को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से नाम पता पूछने पर अपना नाम गुड्डू कुमार पासवान पुत्र उदयनाथ पासवान निवासी दलकी नं0 01 थाना दोकटी जनपद बलिया बताये जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल जिसका नं0 नही लगा हुआ बरामद हुआ । बरामदशुदा मोटर साईकिल चेचिंस नं0 ME1RG445AJ0045822 को ई चालान एप पर डालकर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम अनिल कुमार यादव पुत्र शंकर यादव निवासी साहपुर, आरा भोजपुर बिहार दिखा रहा है जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त से कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब यह मोटर साईकिल चोरी की है । अभियुक्त द्वारा बरामदशुदा मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कोई प्रपत्र नही दिखा सका । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 41/411भादवि0 बनाम गुड्डू कुमार पासवान पुत्र उदयनाथ पासवान निवासी दलकी नं0 01 थाना दोकटी जनपद बलिया के पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 38/2022 धारा 41/411 भादवि0 थाना दोकटी बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त
गुड्डू कुमार पासवान पुत्र उदयनाथ पासवान निवासी दलकी नं0 01 थाना दोकटी जनपद बलिया
बरामदशुदा माल
1. 01 अदद मोटरसाईकिल यमहा एफ जेड बिना नम्बर प्लेट की बरामद किया गया है ।
बरामदगी करने वाली टीम
1. SO श्री दिनेश कुमार पाठक थाना दोकटी,बलिया
2. SI श्री वरुण कुमार राकेश
3. कां0 विद्यासागर
4. कां0 जितेन्द्र निषाद
रिपोर्ट :-- अजय सिंह
Social Plugin