Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा से बगावत कर नीतीश का तीर लेकर मैदान में कूदे अवलेश सिंह।

 


बलिया : विधानसभा चुनाव में उलट-पलट के दौर में फेफना विधानसभा क्षेत्र से बगावती तेवर में आए भाजपा नेता अवलेश सिंह ने भाजपा से बगावत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीर को थाम मैदान में कूद गए हैं। बुधवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन किया। नामांकन जुलूस के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जदयू नेता अवलेश सिंह रवाना हुए। घर से निकल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मां कपिलेश्वरी भवानी के मंदिर पहुंचे। वहां पूजन अर्चन के बाद गड़वार होते हुए बलिया पहुंच माडल तहसील में नामांकन किए। अवलेश सिंह ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेफना विधानसभा की सम्मानित जनता के मान-सम्मान की रक्षा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। जदयू के बैनर तले जीतकर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बनाएंगे। कहा 15 वर्ष से भाजपा की सेवा किया लेकिन पार्टी ने मेरे साथ धोखा दिया है। इसलिए मैंने जनता के सम्मान को बचाने के लिए मैदान में उतरना पड़ा। मंत्री उपेंद्र तिवारी पर विकास नहीं करने का आरोप भी लगाए। कहा पूरे मनोयोग से जनता मेरे साथ है और मैं भारी मतों से चुनाव जितेंगे। इस दौरान के.डी सिंह, अनिल राय, हरेंद्र सिंह , अनिल राय, मुकेश, सुनील, व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे


रिपोर्ट :-- मु० अहमद हुसैन उर्फ जमाल