Ad Code

Responsive Advertisement

सीएचसी सीयर में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव, अस्पताल से रेफर मरीज रास्ते में ही तोड़ देते दम।

 


बिल्थरारोड (बलिया) स्वास्थ्य सुविधाएं बेदम:सीएचसी सीयर में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव, अस्पताल से रेफर मरीज रास्ते में ही तोड़ देते दम
बिल्थरा रोड, बलिया 36 मिनट पहले
समस्या बताते व्यापारी। - 
समस्या बताते व्यापारी।
सीएचसी सीयर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से दूर दराज से इलाज कराने आए मरीजों को भटकने को मजबूर होना पड़ता है। अस्पताल की औसत ओपीडी ढाई सौ से 300 के लगभग है, बावज़ूद विभाग इस मामले में मौन है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अभाव में दूर दराज से अपने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता हैं। क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल में इस कमी को जल्द दूर करने की मांग की है।
तीन जिलों की सरहद देवरिया, बलिया व मऊ पर स्थित बिल्थरारोड के सीएचसी सीयर में इलाज के लिए बहुतायत संख्या में मरीज आते रहते हैं। यहां तक कि नगरा, भीमपुरा थाना क्षेत्र में घटने वाली दुर्घटनाओं के घायलों को भी प्राथमिकता के तौर पर इलाज के लिए यहीं भेजा जाता है। परन्तु अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव होने के चलते अक्सर गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों का समुचित इलाज न होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है और वे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
जिला मुख्यालय से है 65 किमी दूर
जिला मुख्यालय से बेल्थरारोड की दूरी 65 किमी है। रेफर किए गए अधिकांश मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती न होने से लोगों को काफी हैरानी होती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जनहित में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग कीँ। व्यापारी नेता धर्मेंद्र सोनी का कहना है कि तीन जिलों की सरहद पर स्थित इस चिकित्सालय में न कोई सर्जन है न बाल रोग विशेषज्ञ। सरकार को अस्पताल में इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करनी चाहिए। अशोक श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, बजरंगी मौर्या, छोटेलाल राजभर, चंदन गुप्ता भी उनकी बात का समर्थन करते हैं।


रिपोर्ट :-- नीलेश कुमार