Ad Code

Responsive Advertisement

चौकिया मोड़ से ग्राम तेंदुआ तक सड़क लगभग 4 किलोमीटर सडक पूरी तरह गड्ढे में तब्दील

 


बिल्थरारोड (बलिया) चौकिया मोड़ से ग्राम तेंदुआ तक सड़क लगभग 4 किलोमीटर सडक पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी जिसका निर्माण लगभग 1 वर्षों से कराया जा रहा था जो कि आज सोमवार के दोपहर से मधुबन रेलवे ढाला से बस स्टॉप तक प्रथम चरण में पिचिंग कार्य किया जाएगा यह पिचिंग निर्माण लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेश वर्मा व अवर अभियंता विजय प्रताप की देखरेख में किया जा रहा है तो वहीं छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन की ओर से कंपनी जेई शक्ति सिंह अपने उपकरणों के साथ कर्मचारियों को लेकर निर्माण में दिशा निर्देश देते हुए दिखाई दिए इस मौके पर लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता महेश वर्मा ने पूजा पाठ किया व चढ़ावा चढ़ा के लोगों में प्रसाद वितरण किया गया उसके पश्चात यह सडक पिचिंग कार्य प्रारंभ किया गया  सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला यह सडक लगभग एक वर्ष से गड्ढे में तब्दील हो चुका था जिसके वजह है आय दिन दुर्घटना होता रहता था। अब सड़क के निर्माण से लोग में भारी प्रशंसा देखने को मिल रहा है



रिपोर्ट :-- नीलेश कुमार