Ad Code

Responsive Advertisement

महाविद्यालयों को सीधे प्रवेश की नही दी गई अनुमति - टी. एन. मिश्रा

 



(बलिया) विवेकानंद महाविद्यालय सेमरी बलिया एवं विवेकानंद गर्ल्स कालेज सेमरी बलिया के प्रबंधक टी एन मिश्रा नें बताया कि डीएलएड (बीटीसी) प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने आनलाइन फार्म भरे हुए हैं उन समस्त छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया जाता है कि आज दिनांक 30/09/2021 दिन बृहस्पतिवार के बाद आपका प्रवेश नहीं होगा। क्योंकि इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के तरफ से जारी पत्र अथवा समय सारणी में महाविद्यालयों को सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। जो भी छात्र प्रवेश हेतु आनलाइन फार्म भरे हैं उन सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश आनलाइन च्वाइस फीलिंग्स के द्वारा ही होंगे । इसलिए यदि आपनें डीएलएड में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन किया है और एडमिशन कराना है तो किसी कम्प्यूटर अथवा जनसेवा केंद्र से तत्काल च्वाइस फीलिंग कराकर कालेज लाक कर लें अन्यथा आज के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकरी प्रयागराज के तरफ से प्रवेश की तिथि यदि नहीं बढ़ाई जाती है तो आपका डीएलएड में प्रवेश नहीं हो पायेगा ।


रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम