Ad Code

Responsive Advertisement

मतदाता सूची बीएलओ के माध्यम से तैयार कराने के दिये निर्देश।

 



समस्त ईआरओ/एईआरओ को दिए प्रशिक्षण।

मतदाता सूची तैयार व विभिन्न प्रकार के ट्रिप्स बताये।

मतदाता सूची बीएलओ के माध्यम से तैयार कराने के दिये निर्देश।

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा निवार्चन -2022 के लिए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त ईआरओ/एईआरओ अधिकारियों को  मतदाता सूची की तैयारी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करना, फार्म भरवाना यह कार्य पूरा कराने को कहा। जिसकी आयु 01 जनवरी, 2022 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो, वह भारत का नागरिक हो, और उस गांव का मूल निवासी हो, उस व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित होगा। एक व्यक्ति एक ही विधान सभा मे नाम दर्ज करा सकता है। एक से अधिक नाम दर्ज नही होगा। लोक प्रतिनिधित्व 1951 के अंतर्गत मतदाता कैसे कराना होगा, चुनाव चिन्ह सिम्बल प्रतीक करना, मतदाता सूची तैयार हो जाने के बाद कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए एवं विभिन्न प्रकार के ट्रिप्स बताए गए। उन्होंने कहा कि समस्त ईआरओ/एईआरओ को निर्देश दिये कि मतदाता सूची को बीएलओ के माध्यम से सूची तैयार कराने को कहा। फार्म-06, 07, 08, 08ए को सावधानी पूर्वक पूर्ण कराया जाय। बैठक में एसडीएम सदर जुनैद अहमद, एसडीएम बाँसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार एवं समस्त आरओ/एआरओ उपस्थित रहे।
------------------

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन आयलसीड योजना का लाभ उठायें

बलिया। उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन आयलसीड योजनानतर्गत राई/सरसो के प्रमाणित बीज वितरण के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा जनपद के विकास खण्डो में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारो के माध्यम से विक्रय हेतु कृषको को उपलब्ध कराया जायेगा। विक्रय केन्द्रो से बीज क्रय करने पर 15 वर्षो में अधिसूचित समस्त प्रजातियो पर मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रुपये चार हजार प्रति कु0 जो भी कम हो की दर से अनुदान अनुमन्य है। राई सरसो फसल प्रदर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रुपये तीन हजार प्रति कु0 जो भी कम हो की दर से कैफेटेरिया के अनुसार अनुदान अनुमन्य है। नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन दलहन योजनानतर्गत चना, मसूर फसल के प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 वर्ष से कम आयु की प्रजातियो पर मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रुपये पाच हजार  प्रति कु0 जो भी कम हो की दर से अनुदान अनुमन्य है तथा 10 वर्ष से अधिक आयु की प्रजातियो पर मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रुपये दो हजार पांच सौ प्रति कु0 जो भी कम हो की दर से अनुदान अनुमन्य है। चना एंव मसूर फसल प्रर्दशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 90 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। तिलहनी एंव दलहनी फसलो केे बीज आपूर्ति की जा रही है। शीध्र ही राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
------------

कटहल नाला पर जिन व्यक्तियों का अतिक्रमण हुआ है वे एक सप्ताह के अन्दर हटाये, वर्ना होगी कार्यवाही।

बलिया। अधिशासी अभियन्ता
सिंबाई गई खण्ड प्रथम चन्द्र बहादुर पटेल ने बताया है कि कटहर नाला में अतिक्रमण होने के कारण नाले में पानी का प्रवाह धीमा हो गया है। इस समस्या को देखते हुए यह सूचित किया जाता है कि कटहर नाला पर जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वे तत्काल अपना अतिक्रमण एक सप्ताह के अन्दर हटाये, जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जायेगा तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सुरहाताल का पानी कटहल नाला के माध्यम से गंगा नदी में जाता है। सिंचाई खण्ड प्रथम द्वारा कटहल नाला में पानी के बहाव में अवरूद्ध करने वाले जलकुम्भी एवं शहरी क्षेत्र में विजयीपुर रेगुलेटर के पास जमा कुडा-कचरा को हटवा दिया गया है।साथ ही गडारी नाला कटहल कट नाला के माध्यम से कटहर नाले से जुड़ा हुआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में (वर्षाकाल पूर्व) उक्त नाला में किमी0 5.600 के सापेक्ष किमी0 2.450 लम्बाई में खुदाई का कार्य पूर्ण हो गया है, अत्यधिक वर्षा होने के कारण उक्त नाला में खुदाई का कार्य रोक दिया गया है। वर्षाकाल समाप्त होने एवं नाला में पानी सुखने के उपरान्त गड़ारी नाला के अवशेष रीच में खुदाई/सफाई का कार्य कराया जायेगा। इस खण्ड के नियंत्रणाधीन कटहर नाला के किमी0 0.800 पर वीआरबी कम कास रेगुलेटर तथा किमी0 6.750, किमी0 9.550, किमी0 13720 एवं कि0मी0 17.700 पर वीआरबी के पुनरोद्धार/ पुर्ननिर्माण एवं किमी0 6400 पर वीआरबी के मरम्मत कार्य की परियोजना रुपये 80319 लाख का तैयार कर इस खण्ड द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है, जिसे आगामी मुख्य अभियन्ता समिति में प्रस्तुत किया
जायेगा।
---------------

मृत्यु की होगी मजिस्ट्रियल जांच।

बलिया। जनपद हरीश पासवान पुत्र इन्द्रदेव पासवान निवासी बाबूबेल, थाना हल्दी, जनपद के एक अभियुक्त नीले रंग की अपाची मोटरसाइकिल सवार नाम पता हरीश पासवान पुत्र इन्द्रदेव पासवान निवासी उपरोक्तानुसार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तथा अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा बेहतर इलाज हेतु 108 नम्बर एम्बुलेंस से सीएचसी सेन्टर रसड़ा जनपद भेजा गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर समय 01.50 बजे चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी मजिस्ट्रीयल जॉच कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह को नामित किया गया है। यदि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जो कोई भी साक्ष्य या बयान प्रस्तुत करना चाहता है तो 05 अक्टूबर को अपरान्ह 04 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अघोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।


रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम