Ad Code

Responsive Advertisement

उप जिलाधिकारी ने छात्रनेताओ की मांग को जायज बताते हुए पूरा करने का दिलाया भरोसा।

 


रिपोर्ट :-- न्यूज़ डेस्क बलिया

बैरिया (बलिया) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा आमरण अनशन शुक्रवार को प्रभारी सीएमओ डॉ आनन्द कुमार और उप जिलाधिकारी बैरिया के आश्वासन पर समाप्त हो गया। उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने छात्रनेताओ की मांग को जायज बताते हुए पूरा करने का भरोसा दिलाया।  अधिकारियों व छात्र नेताओ में काफी देर तक बहस चली। छात्र नेताओ ने अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को विस्तार से बताया।
 प्रभारी सीएमओ ने छात्र नेताओ से कहा कि आपकी सभी की मांगे मान ली गयी है। जो हमारे स्तर का है उसे हम लोग अभी पूरा कर रहे है। तीन डॉक्टर प्रतिदिन अस्पताल में रहेंगे। महिला चिकित्सक सप्ताह में छः दिन रहेंगी। दो सफ़ाई कर्मी को नियुक्त किया जाएगा।रैबीज तथा अन्य दवाईयों की उपलब्धता हमेशा मात्रा में रहेगी। सप्ताह के दो दिन सोमवार औऱ गुरुवार को एक शिशु रोग विशेषज्ञ सोनबरसा में उपलब्ध रहेंगे। डॉ0 विजय यादव पूर्व की तरह तीन दिन यहाँ और तीन दिन बलिया रहेंगे।
उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने आमरण स्थल पर बैठे राणा सुधाकर सिंह,शशि भूषण यादव व मन्नू मिश्रा को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया।धरनास्थल पर  एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नितेश सिंह,सोनू गुप्ता, शैलेष यादव, आदर्श यादव, मनोज यादव, दीपेंद्र तिवारी,अरविंद यादव, लालू यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।