Ad Code

Responsive Advertisement

पंचायत भवन के परिसर में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुना।

 


रतसर (बलिया)
स्थानीय नगर पंचायत में प्रदेश के खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग ( स्वतन्त्र प्रभार ) मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार की देर शाम नगर पंचायत स्थिति पंचायत भवन के परिसर में आयोजित जन चौपाल के दौरान जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े चार साल कार्यकाल में प्रदेश को उत्तम बनाने के साथ सभी जाति व धर्म का विकास किया है। गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरु कर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनधन योजना,घर-घर शौचालय, प्रधानमन्त्री सड़क योजना, विधवा, दिव्यांग पेंशन, गरीबों को आवास, महीने में दो बार राशन, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, किसानों की कर्ज माफी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, सामुहिक विवाह योजना सहित तमाम योजनाओं को सफलता पूर्वक संचालित कर रही है इसके पूर्व उन्होंने अमडरियां गांव में जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जन चौपाल में पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, पिन्टू पाठक, डा० मदन राजभर, शमशेर बहादुर सिंह ,रविशंकर सिंह, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी सीमा राय सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय एवं संचालक मंडल महामंत्री उमेश सिंह ने किया


रिपोर्ट :-- पीयूष सिंह