Ad Code

Responsive Advertisement

5100 सौ दीपों से सजा गंगा घाट विशाल गंगा महाआरती का हुआ आयोजन।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

5100 सौ दीपों से सजा गंगा घाट विशाल गंगा महाआरती का हुआ आयोजन।

दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - स्थानीय क्षेत्र के भरसर गंगा घाट के किनारे जौहरी सेवा समिति के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को कार्तिक मास के एकादशी तिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल गंगा महाआरती का कार्यक्रम हुआ।

गंगा महाआरती कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित अशोक पांडे ने अपने नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से विगत सात वर्षो से आयोजित करते आ रहे हैं। वाराणसी से आए आचार्य पंडित विद्यासागर पाठक एवं आशीष तिवारी के द्वारा विधिवत पूजन करने के बाद गंगा आरती का विशाल कार्यक्रम देर शाम सात बजे संपन्न हुआ। जौहरी सेवा समिति तथा सैकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से गंगा घाट पर 5100 सौ दीपों से गंगा घाट सजाया गया। गंगा आरती व दीपों के जगमगाहट का मनोरम दृश्य गंगा घाट को और मनोरम बना दिया था लग रहा था कि सभी स्वर्ग के देवी देवताएं वहां पधारे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रधान प्रभात पांडे, कामता सिंह, उमेश यादव, अमृतांशु, वीर यादव, उमेश यादव, तेज नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, राकेश तिवारी, प्रदीप सिंह, शिव प्रताप सिंह, पंकज सिंह, हरि तिवारी, दिलीप साहू, सोहन प्रसाद आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।