Ad Code

Responsive Advertisement

आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव में विभागीय उदासीनता के कारण अंधेरा।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव में विभागीय उदासीनता के कारण अंधेरा।

दुबहर बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - प्रदेश सरकार द्वारा जले ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे के अंदर बदले जाने के दावों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा हवा निकाल कर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा पूर्वी क्षेत्र में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर एक महीने में दो बार जल गया। जिससे गांव के लोग इस उमस भरी गर्मी में पिछले 6 दिनों से जीने को विवश है। ग्रामीणों को विशेष तौर से छोटे बच्चे ,छात्रों ,बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र बदलने की मांग की ताकि इस उमस भरी गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।