स्वतंत्रविचार 24 (न्यूज़ डेस्क बलिया, - ब्यूरो बलिया)
गंदा पानी जमा होने से कॉलोनी वासी परेशान।
साफ सफाई करवा कर खाली जमीन पर पार्क बनवाए जाने की मांग।
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)(स्वतंत्रविचार 24)। कॉलोनी के पास खाली जमीन पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे में कई दिन तक पानी जमा रहता है जिससे बहुत सारे मच्छर पैदा होते रहते हैं। इस समस्या को लेकर छेत्रीय लोगों ने कई बार नगर पालिका में कंप्लेन किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही वहां साफ सफाई कराई गई।
मुरादगंज तिराहा के पास प्राइवेट स्कूल के सामने राम जानकी मंदिर की एक बीघा खाली जमीन है। यह जमीन कई सालों से ऐसे ही खाली पड़ी है। जिसमें बने गड्ढों में कॉलोनी का गंदा पानी आकर जमा हो जाता है। जिसकी वजह से आसपास के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी की वजह से बदबू इतनी होती है कि लोगों का जीना दुश्वार है। गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से जहरीले जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। वहीं से बहुत सारे मच्छर भी पैदा होते रहते हैं जिससे आसपास के लोगों को बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। कॉलोनी का कूड़ा कचरा वहीं आकर जमा होता रहता है। इसी खाली जमीन के सामने एक प्राइवेट स्कूल भी है। स्कूल में आने जाने के लिए बच्चों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। रास्ते में गंदगी होने की वजह से बच्चे भी परेशान रहते हैं। अभिभावक भी परेशान रहते हैं कि बच्चे को कोई जहरीला जंतु नुकसान ना पहुंचा दे। इस गंदगी को हटवाने और साफ सफाई के लिए नगर पालिका में स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराया लेकिन नगर पालिका की तरफ से इस गंदगी को अभी तक नहीं साफ कराया गया। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस स्थान की साफ सफाई कराई जाए और इसको समतल करवाकर यहां एक पार्क बनवाया जाए जिससे कॉलोनी वासियों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
Social Plugin