स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
61वें रैंक पर परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त होने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल।
दुबहर, (बलिया) बैरिया क्षेत्र के जगदेवा निवासी दिनेश कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की 61वें रैंक पर परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त होने के बाद शनिवार को प्रथम बार अपने ससुराल नगवा में पहुंचे। ससुराली जनों ने उनका फूल - मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
डीएसपी बने श्री मिश्र ने सभी बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और कहा कि आप बड़ों के आशीर्वाद के बदौलत ही इस महत्वपूर्ण पद को हासिल कर सका हूं। विभाग में और अधिक ऊंचाई के लिए आप सभी का आशीर्वाद इसी प्रकार हमेशा बना रहे। इस दौरान श्री मिश्र की सास मां चंद्रा पाठक ने आरती उतार कर अपने दामाद की निरंतर प्रगति की शुभकामना दी। स्वागत के दौरान श्री मिश्र की धर्मपत्नी एवं पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक की पुत्री अंजलि भी मौजूद रही।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रकुमार पाठक, चंद्रप्रकाश पाठक, आयकर निरीक्षक अनमोल पाठक, आशुतोष पाठक, हरिशंकर पाठक, अनिल पाठक, गोलू पांडेय, सुरेंद्र यादव, रामविलास पासवान आदि मौजूद रहे।
Social Plugin