स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक अनवरत चलने वाले हनुमत महायज्ञ की तैयारी जोरों पर।
दुबहर, बलिया। क्षेत्र के अड़रा गांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के निकट आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक अनवरत चलने वाले हनुमत महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। यज्ञ मंडप को तैयार करने के लिए बलिया व छपरा जिले के कारीगर लगे हुए हैं। यज्ञ के प्रथम दिन 25 फरवरी की सुबह 7:00 से महायज्ञ की कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 26 को पंचांग पूजन, मंडप पूजन, एवं यज्ञ पूजन तथा 27 फरवरी को अरणीय मंथन किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति पर 5 मार्च को भव्य भंडारा का आयोजन होगा।
यज्ञ के मुख्य आयोजक बाल संत हरिदास रामायणी ने बताया कि काशी के पंडित लालजी शास्त्री प्रतिदिन यज्ञ पूजन करेंगे। वहीं प्रतिदिन सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक तथा सायं काल 6:00 से 11:00 बजे रात्रि तक कथा वाचिका मानस मंजरी आरती पाठक, साध्वी साधना तथा काशी के कथावाचक पंडित अरविंद शास्त्री द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा।
Social Plugin