Ad Code

Responsive Advertisement

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस।

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन।

सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर एक से बढ़कर एक उपलब्धियों को अपने नाम करने वालें शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इन्टर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के शुरूआत में विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रगान, झंडा गीत, सरस्वती वन्दना व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी गणतंत्रता को प्रस्तुत करता है। प्रबंधक ने छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, हीरालाल वर्मा, मदन गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,अब्दुल्लाह, राज मौर्य,ओम प्रकाश, तेज प्रकाश,अश्वनी राय, दिलीप तिवारी, सत्यनारायण चौबे, शशिभूषण, प्रकाश मिश्रा, चंद्रमा राम, शौकत अली, वसीम उलहक, काशीनाथ, सीमा राय, प्रीति, सुनीता, शकुंतला, अप्सरा, तमन्ना व अफसाना आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन त्रिलोकी पाण्डेय ने किया।