Ad Code

Responsive Advertisement

कस्बे मे ट्राफिक जाम से कराह उठते आम नागरिक।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

कस्बे मे ट्राफिक जाम से कराह उठते आम नागरिक।

नगरा (बलिया) मौसम कोई भी हो सड़क पर घण्टो ट्राफिक जाम होने से नगरा बाजार कराह उठता है जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इन दिनों तो शादी विवाह के लगन का समय चल रहा है ऐसे मे नगरा बाजार के मुख्य मार्ग से दूर दराज के लिए भारी वाहन से लेकर छोटी गाडियों का रेला सुबह से ही लग जाता है और कस्बे मे तिराहा चौराहा होने के कारण अपने गन्तव्य को आने जाने वाले वाहन ट्राफिक कन्ट्रोल नहीं होने से बेतरतीब लग जाती हैं जिससे घण्टो जाम की स्थिति पैदा हो जाते हैं. जाम का जाम इस कदर हो जाता है कि पैदल, साइकिल बाइक सहित छोटे बडे वाहनों को सड़क पर चलना बहुत मुश्किल भरा हो जाता हो. पुलिस की उदासीनता से बाजार कस्बा ब्यस्त मार्ग होने से लगन के दिन शुक्रवार को तो वाहनो के ठेलम ठेला से लोग काफी परेशान रहे. भाजपा आई टी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि बाजार के जाम होने से लोगों की कठिनाई को दूर करने हेतु मदद के लिए स्थानीय थाने सीयूजी नम्बर पर फोन करके थाने को मोबाइल पर अवगत कराने के बावजुद भी कोई सुनने वाला नहीं रहा. उल्टे व्यवस्था देखने के बजाय थानाध्यक्ष हेकड़ी दिखाने लगे और कहने लगे कि जाम हटवाना मेरा काम नहीं है इसके लिए दुबारा फोन नहीं  करेंगे. जांच कर थानाध्यक्ष पर कार्यवाई के लिए पुलिस अधीक्षक से मांग किया है.