स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
किसान अंकित मूल्य पर ही उर्वरक खरीदें।
बलिया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बलिया, नीरज कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 01.12.2022 के क्रम में पी.सी.एफ. बफर में प्रीपोजिशनिंग योजना के अन्तर्गत भण्डारित अवशेष 48.250 मै.टन डी. ए. पी. उर्वरक जो पुराने रेट (1200.00 रु० प्रति बोरी) की है को साधन सहकारी समिति लि० डेहरी में 5.000 मै. टन, बस्तौरा में 5.000 मै. टन, खोरीपाकड़ में 5.250 मै. टन, चेरुइयां में 5.000 मै. टन, शाहपुर 3,000 मै. टन, अमडरिया में 5,000 मै. टन, खेवसर में 5.000 मै. टन, खारी में 5.000 मै.टन, कसौडर में 5.000 मै.टन, एवं टीकादेवरी में 5.000 मै. टन प्रेषित कराया जा रहा है। किसानो से अपील है कि उर्वरक खरीदते समय बोरी पर अंकित विक्रय मूल्य पर ही उर्वरक का क्रय करें।
Social Plugin