Ad Code

Responsive Advertisement

सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित।

बलिया राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास विकास बैंक नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मोहित यादव के निर्देशन में माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया बलिया के सहयोग से आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 06 नवंबर तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर मनाया जाएगा, जिसका मुख्य विषय भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत रखा गया है,जिसके अंतर्गत आज हनुमानगंज ब्लॉक के जीरावस्ती में स्थित आर सेट्टी प्रशिक्षण संस्थान पर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पाण्डेय,एल डी एम बलिया एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मोहित यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, तथा अपने संबोधन में एल डी एम राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज के सभी व्यक्ति को सदैव सजग रहने की जरूरत है,कार्यक्रम के दौरान डीडीएम नबार्ड द्वारा उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं जनमानस को समाज में सदैव सतर्क रहने की शपथ दिलाई गयी,कार्यक्रम की अध्यक्षता आर सेट्टी के निदेशक डी के सिंह ने किया, संचालन संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया,आभार मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया,इस अवसर पर शिवसहाय, बिट्टू कुमार, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।