Ad Code

Responsive Advertisement

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है : एड.विकास श्रीवास्तव

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है : एड.विकास श्रीवास्तव

बलिया कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगाघाट पर आने वाले स्नानार्थियों की मदद के लिए "बलिया विकास मंच " की बैठक शनिवार को गांधी नगर, बलिया स्थित विकास मंच के कार्यालय पर शनिवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष एड. विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान और ददरी मेले में जिले के अलावा अन्य जनपदों व प्रान्तों से भी काफी संख्या में श्रद्वालु आते हैं। स्नान के लिए आए लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है। हमारे मंच का सौभाग्य है कि उनको सेवा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सात एवं आठ नवम्बर को गंगा घाट जाने वाले मुख्य रास्ते से महाबीर घाट के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दवा, चाय,पानी व जरूरतमंदो के लिए रजाई और गद्दा की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सतीश मेहता, आशुतोष श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय,दिनेश वर्मा, राजकुमार शर्मा, आनन्द कुमार सिंह, विशाल वर्मा,देवेन्द्र प्रताप साहु एवं अरविन्द गिरि मौजूद रहे।