Ad Code

Responsive Advertisement

ददरी मेला क्षेत्र में नाबार्ड की लगी प्रदर्शनी में समाज सेवीयो को किया सम्मानित।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

ददरी मेला क्षेत्र में नाबार्ड की लगी प्रदर्शनी में समाज सेवीयो को किया सम्मानित।
 
बलिया/ददरी मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा चल रहे 15 दिवसीय प्रदर्शनी में आज अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर नाबार्ड के सहयोग से एल ई डी पी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद बैग, बिंदी आदि की प्रदर्शनी को देखकर महिलाओं के कार्यों की सराहना की,साथ ही सभी ने कहा कि ये महिलाएं समाज में अन्य महिलाओं के लिए एक उदाहरण है कि कोई भी महिला रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी हो सकती हैं, इस दौरान सेवा सदन की प्रिंसिपल को समूह की महिलाओं द्वारा बैग और बिंदी भेट कर सम्मानित किया गया, प्रदर्शनी में पूरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली, इस दौरान लोगो द्वारा नाबार्ड के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा संचालित होते देखकर प्रदर्शनी की सराहना करते दिखाई दिए,इस दौरान प्रदर्शनी में आयी सेवा सदन स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह,प्रमुख समाज सेवी रतन प्रकाश राय, सुमन चौरसिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से समूह की महिलाओं ने अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर एक बेहतरीन काम हैं, मेला में समूह की महिलाओं द्वारा अपने अपने उत्पाद की जानकारी देते हुए उसकी बिक्री भी कर रही है,प्रदर्शनी का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा हैं, इस दौरान राजनारायण सिंह,पी जी एस एस के शिवजी, देवेन्द्र प्रसाद,रीता देवी, मनसा देवी, लालसा देवी,सुस्मिता, शिंना, कलावती,मीना देवी, फुलवा, अक्षय लाल,रामभवन आदि लोग उपस्थित रहे।