Ad Code

Responsive Advertisement

बैंक के समीप मांसाहार होटल के संचालन से लोंगो में रोष।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

बैंक के समीप मांसाहार होटल के संचालन से लोंगो में रोष।

पुलिस अधीक्षक से की दुकान हटाने की मांग।।

नगरा(बलिया)। नगरा बाजार में स्थित यूनियन बैंक व स्टेट बैंक शाखा के पास मांसाहार होटल के संचालन व दो दो पासपास शराब की दुकान होने से होटल के मांस की दुर्गन्ध से लोंगो का नाक लेना दूभर हो गया है। वहीं शराबियों के आतंक से बैंक खताधारकों के साथ आम राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोंगो में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांसाहार की दुकानों को हटवाने की मांग की है। बताते हैं कि कस्बे में स्टेटबैंक व यूनियन बैंक दोनों शाखा पासपास है। और उनके दोनों तरफ मांसाहारी होटल व दारू की दुकान संचालित होती है। जिसके कारण शराबी वहीं खाने पीने लगते व आतंक मचाने लगते हैं। दूसरी तरफ मांसाहारी होटल में मांस पकते समय लोंगो को न चाहते हुए दुर्गन्ध को सहन करना पड़ता है। जिसके चलते  प्रातः से रात्रि तक पूरा रास्ता ही मांस की दुर्गंध व शराबियों के धुमचौकडी से लस्त पस्त रहता है। नगरा वासियों ने इस ओर प्रशासन को भी उचित कार्यवाही करने की मांग की है।