Ad Code

Responsive Advertisement

साइबर सेल बलिया पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से निकले 1 लाख रुपये वापस कराया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

साइबर सेल बलिया पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से निकले 1 लाख रुपये वापस कराया।

बलिया साइबर सेल बलिया पुलिस टीम द्वारा श्री राम सनेही मौर्या के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 100000 रूपये (एक लाख रूपये) को दिनाँक 25.11.2022 को उनके खाते मे वापस कराया गया ।

संक्षिप्त विवरण-

दिनाँक-01.09.2022 को शिकायतकर्ता राम सनेही मौर्या पुत्र स्व0 विन्ध्याचल मौर्या निवासी ग्राम पशुहारी थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के बैंक आफ बड़ौदा के खाते से भिन्न-भिन्न तिथियों में मु0-137393.04/- रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है । पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-25.11.2022 को शिकायतकर्ता श्री राम सनेही मौर्या के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि मु0-100000/- रूपये (एक लाख रूपये) वापस कराया गया । शिकायतकर्ता के धोखाधड़ी की शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है ।  शिकायतकर्ता श्री राम सनेही मौर्या द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

साइबर सेल पुलिस टीम बलिया-

1- निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्र (प्रभारी साइबर सेल)
2- आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (साइबर सेल)
3- आरक्षी प्रशान्त कुमार सिंह (साइबर सेल)
4- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)
5- आरक्षी शिवचन्द यादव (साइबर सेल)