स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
समाजसेवी पंडित गंगासागर मिश्रा ने सैकड़ों डाला छठ व्रतियों में पूजा सामग्री वितरित किया।
दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के ओझा कछुआ गांव में समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने सैकड़ो छठ व्रतियों के छठ पूजा के निमित्त साड़ी, सूप, दउरा, नारियल, फल, एवं अर्ध्य तथा पूजन सामग्री आदि का वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों एवं असहायों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना ही मनुष्य का परम धर्म होना चाहिए। प्रत्येक समर्थवान व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ भाग आर्थिक रूप से विभिन्न लोगों की मदद करने में अवश्य खर्च करने चाहिए। यही वास्तविक पुण्य एवं धर्म है। सोनामती देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि महंगाई के इस दौर में लोक आस्था के छठ जैसे पर्व में किसी के द्वारा मदद मिल जाना बहुत नेक एवं सराहनीय कार्य है। इस मौके पर भुवनेश्वर मिश्रा, सीताराम मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सोनू मिश्रा, रामबहादुर दुबे, कुलदीप दुबे, संदीप कुमार गुप्ता, भुन्ड राजभर, बीरा यादव, सरल राजभर आदि उपस्थित थे।
Social Plugin