Ad Code

Responsive Advertisement

छठ पर्व की पूर्व संध्या पर जाकिर हुसैन ने बच्चों में किया कपड़ों का वितरण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

छठ पर्व की पूर्व संध्या पर जाकिर हुसैन ने बच्चों में किया कपड़ों का वितरण।

बलिया ग्राम सभा अपायल ब्लॉक बेरूआरबारी, विधानसभा बासडीह के समीप  मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन ने 70-80 बच्चों के बीच कपड़ों व मिष्ठान का भी किया वितरण! उन्होंने बताया  की हिंदू धर्म में छठ पूजा महापर्व है और हमने गरीब बच्चों में कपड़ों का वितरण किया जिससे कि वह लोग भी इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मना सके! क्योंकि महंगाई का जमाना है और गरीब बच्चे नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं इस मकसद से हमने गरीब बच्चों को कपड़े का वितरण किया और वह भी छठ को धूमधाम से मना सकें! इस दौरान पिंटू अंसारी समाजसेवी, डॉक्टर मुस्तफा, अरविंद यादव, मनोज पाल ,अरविंद कनौजिया, मकसूद आलम ,मनीष गुप्ता ,श्याम बिहारी, अमुला, फरियाद खान औरंगजेब खान जमशेद खान व दर्जनों लोग मौजूद!