Ad Code

Responsive Advertisement

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न।

 


स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया)

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न।

 समस्त विभागाध्यक्षों को प्रपत्र-1 को भरकर जमा कराने के दिए निर्देश।

मऊ (उत्तर प्रदेश) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान एवं मतगणना ड्यूटी के लिए अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची सॉफ्टवेयर में फिड कराए जाने के संबंध में बैठक अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान एवं मतगणना में अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। जिसके लिए सभी विभागों को प्रपत्र-1 भरकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में जमा करना है तथा प्रपत्र -1 भरने के उपरांत प्रपत्र- 2 को भरा जाएगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के यहां से अभी तक प्रपत्र 1 भरकर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर अपर जिलाधिकारी ने कल तक इसको भर कर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा प्रपत्र-1 को ऑनलाईन भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------