स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
जनपद में 11 जुलाई से चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा।
- सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों के प्रति दंपतियों को करें जागरूक : मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयंत कुमार ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने के लिए जिले में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जाएगा। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य परिवार को सीमित रखने के लिए जागरूक करना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाना है। इसके लिए अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों एवं स्थाई साधनों के साथ ही नसबंदी के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस बार जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की थीम है ‘’ परिवार नियोजन को अपनाओ लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद में अंतरविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए इसकी पूर्ण कार्य योजना तैयार कर ली गई है। और सभी ब्लाक स्तरीय बैठकों को भी सम्पन्न करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि अंतरा, छाया व आईयूसीडी विधियों को समस्त केन्द्रों के माध्यम से समुदाय को लाभान्वित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। ब्लॉक स्तर पर अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा व आंगनवाड़ी एवं एएनएम के माध्यम से सभी लक्ष्य दम्पत्ति तक इस जानकारी को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि वह बताई गई विधियों में से अपनाने वाली विधि का चयन कर सके। उन्होंने बताया कि जो हमारी टीमें हैं और जो भी लाभार्थियों द्वारा विधि अपनाई जा रही है,उनको उपलब्ध करा दे। जिससे कि जिला चिकित्सालयों में नियमित रूप से शिवरों का आयोजन बना रहे। साथ ही साथ ब्लाक स्तर पर भी स्थाई विधियों को अपनाने हेतु कैम्प प्लान कर लिए गए हैं, और अस्थाई विधियों के लिए जनपद में जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र हैं वहां पर अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचओ, एएनएम, स्टाफ नर्स व द्वारा जन समुदाय में उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए उन्हें सेवाएं प्रदान करने की रणनीति तैयार कर ली गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉo सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से मनाया जायेगा। इस दौरान दम्पत्ति को परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों बास्केट ऑफ चॉइस के विषय मे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के सभी गर्भ निरोधक साधन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। पखवाड़े का उद्देश्य इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की जानकारी देना व दंपत्ति को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।
परिवार नियोजन महत्वपूर्ण तथ्य :-
- परिवार नियोजन से मातृ एवं शिशु रुग्णता एवं मृत्यु दर को कम किया जा सकता है
- छोटा परिवार सुखी परिवार होता है
- पुरुष नसबंदी ,महिला नसबंदी की तुलना में आसान, चन्द मिनटों में होने वाली और कम जटिल है
- गर्भावस्था को रोकने के साथी संक्रमण को रोकना और यौन व प्रजनन स्वच्छता में सुधारकरना पुरुष की भी ज़िम्मेदारी है
- गर्भनिरोधक न केवल बच्चों के बीच दूरी सुनिश्चित करते हैं बल्कि कैंसर और एनीमिया
को भी रोकते हैं
- परिवार नियोजन पर बेहतर निर्णय लेने के लिए पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग
महत्वपूर्ण है
- परिवार नियोजन शादी के ठीक बाद या उससे पहले ही शुरू हो जाना चहिए
Social Plugin