स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
बेवा औरत ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
बलिया। बहेरी निवासी बेवा सुमन गिरी शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में सुमन गिरी ने जिक्र किया कि पूर्व के जिलाधिकारी के यहां जनसुनवाई के तहत शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा मेरे पक्ष में फैसला तो सुनाया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि विपक्षी भू माफिया है तथा शरारती तत्वों के साथ मिलकर कर्मचारी और अधिकारी के उपर अपना दबाव बनाने के लिए षड़यंत्र रचा करता है तथा प्रार्थना पत्र उनके खिलाफ देकर उनको डराया धमकाया जाता है। बताया कि मैं विधवा असहाय महिला हूं तथा हमारा लड़का 95 प्रतिशत तक विकलांग है। हमारे उपर फर्जी मुकदमा किए हैं। निवेदन किया कि तत्कालीन जिलाधिकारी के 11 अक्टूबर 2021 के आदेश के क्रम में राजस्व टीम व पुलिस बल एक बार आकर भूमि चिह्नित करने की कृपा करें। ताकि एक विधवा औरत के साथ न्याय हो सकें।
Social Plugin