Ad Code

Responsive Advertisement

वृक्षारोपण अभियान के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय में भी लगाए गए पौधे।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद, रजनीश कुमार)

वृक्षारोपण अभियान के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय में भी लगाए गए पौधे।

सिकन्दरपुर (बलिया) बुधवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय कठौड़ा नवानगर बलिया में विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अनेक प्रकार के पौधे जैसे-आम ,अमरूद,जामुन,बेल आदि लगाए गए।

इस पवित्र-पावन कार्य को करने में प्रधानाचार्य अरुणेंद्र राय के नेतृत्व में विद्यालय के टीचिंग स्टाफ ने भी पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदे और सभी ने मिलकर पौधे लगाएं।

प्रधानाचार्य अरुणेंद्र राय ने बताया कि मानसून का समय पौधों के लगाने और विकसित होने का सबसे उत्तम समय होता है । 

और आज के महामारी के समय में तो पौधे ही वह रामबाण हैं जिनसे हम अपने पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बना सकते हैं। 

पेड़- पौधे ही हमारे जीवन का आधार है। 

इनसे फल- फूल, बेशकीमती लकड़ियां, दवाइयां – औषधियां मिलती हैं। 
प्रधानाचार्य ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विद्यालय में लगाए गए प्रत्येक पौधे की रक्षा, सुरक्षा व संभाल की जिम्मेवारी अध्यापकों व उनके हाउस के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को सौंपी। 

इस दौरान पुनीता चौरसिया सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र छोटेलाल चौधरी, कमुद राय,रामशिला राय, रसोइया गनेश राम गोड, पियरी, शकुंतला आदि लोग उपस्थित रहे।