Ad Code

Responsive Advertisement

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा दूध विक्रेताओं के दूध का चेकिंग।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा दूध विक्रेताओं के दूध का चेकिंग।

दुबहर (बलिया) -  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के स्थानीय चट्टी पर दूध विक्रेताओं के दूध का चेकिंग किया गया। औचक निरिक्षण से डब्बे में लेकर शहर की तरफ जाने वाले दूधियो में खलबली मच गई। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं खाद्य सहायक के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एक एक कर चार दुधियो के दूध का सैंपल लिया। जांच कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल को लखनऊ लेबोरेटरी में टेस्ट किया जाएगा किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर उन दूधियो के ऊपर फाइन किया जाएगा। साथ ही कहा कि दूध के क्रीम को काटकर बेचना भी जुर्म है ऐसे दूध के बाल्टी पर उनका रेट है कर लिखना होगा उपभोक्ता को मूर्ख बनाना दंडनीय अपराध है। जांच करने वालों में प्रेम कुमार यादव चंद्र प्रकाश यादव अमित कुमार आदि मौजूद रहे।