Ad Code

Responsive Advertisement

रसड़ा में ईद-उल-अज़हा नमाज़ का समय तय नमाज़ की शुरुआत प्रात: 6.45 बजे से।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

रसड़ा में ईद-उल-अज़हा नमाज़ का समय तय नमाज़ की शुरुआत प्रात: 6.45 बजे से।
-------------------------------------------------------------

रसड़ा ( बलिया ) आगामी दिवस 10 जुलाई 2022 दिन रविवार को पड़ने वाला मुस्लिम संप्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व ईद-उल अज़हा की नमाज़ के समय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार तथा ईदगाह रसड़ा के सेक्रेटरी हाजी वकील अहमद अंसारी बताया है कि रसड़ा नगर में ईद-उल-अज़हा ( बकरा ईद ) की नमाज़ 10, जुलाई 2022, रविवार को रसड़ा नगर स्थित पुरानी मस्ज़िद में तथा मोहल्ला उत्तर पट्टी के बाबू इलाही जामा मस्ज़िद में प्रात: छः बजकर पैंतालीस मिनट पर (6.45 बजे ) और मदीना मस्ज़िद व हज्जिन मस्ज़िद व मस्ज़िद मद्दू मोहल्ला में प्रात: सात बजे (7.00) एवं ईदगाह रसड़ा में प्रात: सात बजकर पंद्रह मिनट (7.15) और मस्ज़िद मुन्सफी रसड़ा में प्रात: सात बजकर तीस मिनट  (7.30) पर होगी । सेक्रेटरी  हाजी वकील अहमद अंसारी द्वारा नगर पालिका प्रशासन सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों को भेजे गए पत्र में इस महत्वपूर्ण पर्व के मौके पर नगर की सड़कों व गलियों में समुचित सफाई , कीटनाशक दवाओं के छिड़काव , स्ट्रीट लाइट के साथ ही प्रर्याप्त विद्युत आपूर्ति पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया गया है । एक मुलाक़ात के दौरान हाजी वकील अहमद अंसारी ने सभी से अपील किया है कि सभी लोग उक्त पर्व सहित आने वाले सभी के त्योहारों को आपसी भाईचारे प्रेम और सौहार्द के साथ जावे ।