Ad Code

Responsive Advertisement

बागी बलिया के सपूत भारत के गौरव पूर्व पीएम स्व. चन्द्रशेखर जी की मनाई गई 15वीं पुण्य तिथि।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

बागी बलिया के सपूत भारत के गौरव पूर्व पीएम स्व. चन्द्रशेखर जी की मनाई गई 15वीं पुण्य तिथि।
-----------------------------------------------------------------

रसड़ा (बलिया)।कोतवाली रसड़ा क्षेत्र के पकवाइनार स्थित इन्द्रासन मेमोरियल कॉलेज रसड़ा डाक बंगला सहित से विभिन्न स्थानों पर बागी बलिया के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। रसडा़ डा़क बंगला में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की मनाई गई पुष्पतिथि के मौके पर विधानसभा रसड़ा ‌‌के पूर्व सपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान इसी पार्टी के युवा नेता सपा नेता बदरुदुजा जाफरी उर्फ (बबलूअंसारी) , विजय शंकर यादव, विरवल राम, संजय यादव, सुजित सिंह, बंधु गोड़,शौरभ यादव, उपस्थित रहे । जानकारी के मुताबिक पकवाइनार विद्यालय उपरोक्त के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट लोगों का स्वागत किये एवं स्व.चन्द्रशेखर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण की शुरुआत की । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने कहा कि कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी बलिया ही नहीं  पूरे देश के लिए गौरव थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे देश को नए आयाम तक पहुँचाया। उनकी दूरदर्शी नीति एवं सोच ही उन्हें महानता दी और आज पूरा देश  उन्हें याद करता हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, रणविजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मनू यादव, शेष नाथ, श्रवण यादव आदि उपस्थित रहे।