स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- वकील अहमद अंसारी)
पुलिस फोर्स और एसडीएम के बेहतर सूझ बूझ से रसड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का आवागमन शांतिमय।
------------------------------------+---------------------++-------------
रसड़ा (बलिया ) सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर जहां पूरे देश, प्रदेश में बेरोजगार छात्रों,युवाओें द्वारा जबरदस्त हंगामा बवाल और उपद्रव के बीच सरकारी संपत्तियों की तोड़फोड़ करने और ट्रेनों को रोकाने एवं उसमें आग़ज़नी आदि का तांडव किया जा रहा है,वहीं इन प्रदर्शनकारियों के उत्पात निपटने में पुलिस फोर्स और अधिकारियों को नाकों चने चबाना पड़ रहा है । इसी क्रम में वृहस्पतिवार को रसड़ा में सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं, छात्रों द्वारा निकाले गए उग्र प्रदर्शन को स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सूझ-बूझ से मांगों के ज्ञापन से ही सिमट गया कहीं किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई और अधिकारियों के प्रयास से सभी आंदोलनकारी युवा छात्र अपने-अपने घरों को लौट गये । उक्त अग्निपथ योजना से उबाल में आये युवाओें आंदोलनात्मक रूख के मद्देनजर आज शुक्रवार को सुबह से ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीएम रसड़ा सर्वेश कुमार यादव व सीओ शिवनारायण वैस एवं रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ रसड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच कर आरपीएफ के जवानों संग पूरे स्टेशन की सुरक्षात्मक घेराबंदी कर दिया , जिसके चलते रसड़ा रेलवे स्टेशन पर अप- डाउन की ट्रेनों का आवागमन कुशलता पूर्वक जारी रहा । यात्रियों को कहीं से कोई असुविधा नहीं महसूस हुई । पुलिस फोर्स और अधिकारियों के बेहतर कारगुज़ारी और चौकसी वह सूझ-बूझ के चलते रसड़ा स्टेशन ही नहीं रोड़वेज सहित रसड़ा इलाके में हर जगह शांति बनी रही। समाचार लिखे जाने तक रसड़ा इलाके से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है । इस अवसर पर एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव, सीओ रसड़ा, शिव नारायण वैस, थाना रसड़ा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ चौकी इंचार्ज आनंद कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सीपी कश्यप व सिटी इंचार्ज रविंद्र पटेल के साथ भारी पुलिस बल के साथ काफी मुस्तैद नज़र आये ।
Social Plugin