स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)
रसड़ा में सात घंटो से बिजली आपूर्ति ठप से नगर सहित गांवों में कारोबार ठप : भीषण गर्मी से लोगों में मचा त्राहि-त्राहि।
--------------------------------------------------------------------------
रसड़ा (बलिया ) स्थानीय नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी लगभग दोपहर बारह बजे से ही विद्युत आपूर्ति ठप होने से कस्बा सहित अन्यत्र बिजली पर आधारित सभी कारोबार और व्यवसायिक कार्य ठप रहे। भीषण गर्मी में पांच घंटे से भी अधिक समय से नगर में बिजली ने होने से परेशान हाल लोगों में त्राहि-त्राहि मचा रहा तथा लोगों के घरों के मासूम बच्चों के रोने चिल्लाने की आवाज़ सड़कों तक सुनाई दे रही थी । इस बाबत रसड़ा एसडीओ अनिल कुमार से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोपहर तकरीबन बारह बजे केबिल ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से पूरे टाउन में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी बहाली के लिये विद्युत विभाग के कर्मचारीगण पूरी मुस्तैदी से काम में लगे हुए हैं। विद्युत विभाग के अनुसार ठप विद्युत आपूर्ति रात्रि आठ बजे तक बहाल होने की संभावना है।
Social Plugin