Ad Code

Responsive Advertisement

हर कदम साथ रहने वालों का ख्याल रखना भी जरुरीः एएसपी।

 


हमराही जवानों के लिए बनवाया लकदक कमरा।

पत्नी ने किया नवनिर्मित भवन का उद्घाटन।

बलिया। बदलते इस दौर में ऐसे कम लोग होते है जो दूसरों खासकर अपने साथ रहने वाले कर्मचारियों के सुख-सुविधा का ख्याल रखता हो। इस जमाने में यह कार्य एएसपी विजय त्रिपाठी ने कर दिखाया। 
उन्होंने सिविल लाइन में स्थित अपने सरकारी आवास पर पुलिस चालक व अन्य जवानों के लिए बैरक का निर्माण कराया है। नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार को एएसपी की शिक्षिका पत्नी अनुपमा त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि सभी परिवार के सदस्य है लिहाजा उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर कदम साथ रहने वाले को हमराही कहतें है। ऐसे में हमेशा साया की तरह रहने वाले जवानों के सुख-सुविधा का ध्यान रखने की जिम्मेदारी हमारी होती है। रहने आदि के लिए जवानों के लिये आधुनिक सुविधाओं से लैस बैरक का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर एडीएम राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा आदि थे।


रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम