-कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट का सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक कार्यक्रम।
बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में बुधवार को कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मतदान औसत को बढ़ाने का संकल्प लिया। तय किया कि इसके लिए वे सभी घर-घर जाकर मतदाताओं से आग्रह करेंगे कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने यह शपथ ली कि “ वे अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक लाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के तहत अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों में और तेजी लाने के कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट का यह अभियान सराहनीय है। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि इससे सभी वर्ग के मतदाता जागरूक होकर अधिक से अधिक मतदान कर सकेंगे। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों को सौ फीसद सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूनम, मनीषा, प्रीति यादव, शशि वर्मा, सुलेखा, अशोक चौबे, राहुल, रवि कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश
Social Plugin